जुलूस-ए-मोहम्मदी से गूंजा टांडा, पूरे जनपद में रौनक का माहौल
रिपोर्ट: News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर। पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा ﷺ के 1500वें जश्ने-ए-विलादत 12 रबीउल अव्वल के
अवसर पर पूरा अम्बेडकरनगर जनपद जश्न की रौनक और खुशियों में सराबोर दिखाई दिया। नगर-नगर, गली-गली, मोहल्ला-मोहल्ला आज रोशनी से जगमगा उठा।
टांडा में ऐतिहासिक जुलूस-ए-मोहम्मदी
बुनकर नगरी टांडा में धूमधाम और अनुशासन के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में “आका की आमद मरहबा, मक्की की आमद मरहबा, मदनी की आमद मरहबा” जैसे गगनभेदी नारे गूंजते रहे।
नगर के सभी मोहल्लों से लगातार अंजुमनों के जत्थे जुलूस में शामिल होते गए। मुख्य मार्गों और चौराहों पर स्वागत द्वार बनाए गए थे, जहां जलपान और शर्बत की व्यवस्था रही। हर कोई अपने अंदाज़ में जुलूस-ए-मोहम्मदी का इस्तकबाल करता नज़र आया।
भव्य सजावट और रौनक से सराबोर टांडा
जश्न-ए-विलादत के अवसर पर पूरे टांडा नगर की सड़कों और गलियों को आकर्षक सजावट से सजाया गया। रात्रि में पूरा नगर लाइटों की जगमगाहट से रोशन हो उठा। मदीना और मक्का की झलक प्रस्तुत करते खूबसूरत मॉडल्स ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
लोग एक-दूसरे को जश्ने वेलादत की मुबारकबाद देते नज़र आए, मिठाइयाँ, फल, पकवान और शर्बत वितरित किए गए। हर तरफ खुशियों का आलम दिखाई दिया।
नेताओं और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी जुलूस-ए-मोहम्मदी में समाजवादी पार्टी के टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा, सांसद लालजी वर्मा सहित अनेक राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां मौजूद रहीं। उन्होंने पैग़म्बरे इस्लाम ﷺ के जन्म दिवस की बधाई दी और अमन-शांति की दुआ की।
प्रशासन मुस्तैद, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अम्बेडकरनगर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट दिखा। टांडा कोतवाली पुलिस, थाना अलीगंज पुलिस और जनपद के उच्चाधिकारी लगातार गश्त और निगरानी करते रहे।
पुलिस ने एक दिन पहले ब्रहस्पतिवार 4 सितम्बर 2025 को नगरक्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की थी। बहरहाल हजारों की संख्या और काफी भीड़-भाड़ वाले जुलूस ए- मोहम्मदी को सकुशल संपन्न कराने में प्रशासन की सराहनीय भूमिका रही।
नतीजा: अमन-चैन का पैगाम
1500वें जश्ने-ए-विलादत-ए-मुहम्मदी ﷺ का यह ऐतिहासिक पर्व अम्बेडकरनगर जनपद के लिए एकता, भाईचारे और मोहब्बत का संदेश लेकर आया। लोगों ने कहा“आज का दिन हमें इंसानियत और भाईचारे की राह दिखाता है।”



