रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर! एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, अम्बेडकरनगर में खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में ओपन स्टेट आमंत्रण महिला कुश्ती प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और भाग ले रही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उनकी प्रतिभा की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में महिला सशक्तिकरण
को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम हैं। इन आयोजनों के माध्यम से महिलाओं को अपनी क्षमता को पहचानने और उसे व्यक्त करने का अवसर मिलता है।