रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने विकास खंड जलालपुर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि स्वयं का रोजगार करने से उनके सामाजिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है और आर्थिक स्थिति निरंतर मजबूत हो रही है।
जिलाधिकारी ने महिलाओं को आजीविका गतिविधियों में दूर की सोच विकसित करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि निरंतर कड़ी मेहनत से वे अपने बिजनेस को आगे बड़े पैमाने पर कर सकती हैं और समाज में अपनी एक नई पहचान बन सकती हैं।
इस अवसर पर आजीविका मिशन की तरफ से 14 आजीविका गतिविधियां कर रही महिलाओं ने अपने स्टाल लगाए थे, जिनमें मधुमक्खी पालन, ऑर्गेनिक सब्जी, मिट्टी के कुल्हड़ व दीपक बनाने, ट्रैकसूट बिक्री, दोना पत्तल, मिठाई आदि शामिल थे।