भारी भरक राजस्व की बढ़ोतरी के साथ टैक्सी स्टैंड की नीलामी 79 लाख पर रूकी पुनः पुराने ठेकेदार को मिला टैक्सी स्टैंड का ठेका |
टैक्सी स्टैंड की नीलामी 79 लाख पर रूकी
टांडा अम्बेडकरनगर : रिपोर्ट.. एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद.. अयोध्या मण्डल की ए श्रेणी की सुप्रसिद्ध नगर पालिका परिषद टाण्डा जो बीते दो तीन सालों से काफी अधिक चर्चा में है जहा के अधिक जानकार व कुछ पुराने सभासदों द्वारा लगातार टैक्सी स्टैंड की नीलामी का मुद्दा उठाया जा रहा था । जिसे आज समाप्त कर दिया गया और टैक्सी स्टैंड की नीलामी भारी भरक राजस्व की बढ़ोतरी के साथ सम्पन्न हुई बैठक में भाग लेने वाले सालिकराम, रमाकान्त पाण्डेय, सगीर अहमद, मिथिलेश कुमार यादव, राम अचल, मोहित गुप्ता शामिल रहे बाकी अन्य दो लोग किसी कारण वश नही पहुंच सके जिसमें प्रमोद कुमार गुप्ता, व श्रीमती रंजना पाण्डेय पली श्री कृष्ण कुमार नहीं पहुंचे बहरहाल टैक्सी स्टैंड की नीलामी का समय दोपहर बाद 03 बजें रखा गया था अधिशाषी अधिकारी के किसी आवश्यक मीटिंग के कारण नीलामी दो घंटा विलम्ब से हुई हालांकि नगर क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि लगातार बीते लगभग 14 वर्षों से एक ही व्यक्ति के नाम नगर पालिका परिषद टाण्डा द्वारा टैक्सी स्टैंड का ठेका दिया जा रहा है जो अपने आपमें बड़ा प्रश्न है बहरहाल वही टैक्सी स्टैंड का टोकन वसूले जाने वाले ठेकेदार का कहना है इस बार 20 लाख घाटे का सौदा हुआ है दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर प्रकाशित पोस्ट में 24 लाख का मुनाफा बताया जा रहा है। खैर जो कुछ भी हो इस बार टैक्स स्टैंड की नीलामी भारी भरक राजस्व की बढ़ोतरी के साथ हुई है। टैक्सी स्टैंड नीलामी की अध्यक्षता चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ ने नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी डाक्टर आशीष कुमार सिंह, टाण्डा तहसीलदार शिव नरेश सिंह की मौजूदगी में टैक्सी स्टैंड की बोली एक दर्जन से अधिक राउंड में बोले जाने के बाद 79 लाख रुपए पर आकर रूकी आज गुरूवार दिनांक 05 सितम्बर 2024 से मार्च 2025 तक के लिये टैक्सी स्टैंड का ठेका रमाकान्त पांडेय पुत्र श्याम शिव पांडेय को अंतिम बोली 79 लाख रुपये में फाइनल की गई जो सरकारी बोली के मुकाबले काफी अधिक बढ़ा कर की गई। बताते चलूं प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मार्च माह से अब तक नगर पालिका परिषद द्वारा पूर्व में रहे ठेकेदार को पूर्व में हुये टेंडर के हिसाब से 10 पर्सेंट अधिक बढ़ा कर प्रतिदिन की बढ़ोतरी के हिसाब लिया जा रहा था। हालांकि सभासदों द्वारा इसका लगातार विरोध हो रहा था बीते 22 अगस्त की बोर्ड बैठक में भी इसी मुद्दे को लेकर गहमागहमी बढ़ी थी। बहरहाल इस बार टैक्सी स्टैंड की नीलामी में बैठने की ना तो किसी सभासद को अनुमति दी गई थी ना तो किसी पत्रकार को जबकि नगर पालिका परिषद अध्यक्षा श्रीमती शबाना नाज़ द्वारा पहले से ही निर्देश जारी कर दिया गया था की टैक्सी स्टैंड की नीलामी बैठक में सभासदों व पत्रकारों को अनुमति का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद भी चेयरमैन के निर्देशो का पालन नहीं किया गया। हालांकि उक्त प्रकरण को लेकर कुछ सभासदों ने दबे स्वर में विरोध भी जताया। साथ ही वहा मौजूद रहे कई पत्रकारों में भी आक्रोश दिखाई पड़ा जबकि इससे पूर्व की नीलामियों में पत्रकारों वा सभासदों की उपस्थित थी लेकिन इस बार सभी को नज़र अंदाज़ किया गया।