रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर! उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर, 24 जनवरी 2025 को, अंबेडकर नगर के अकबरपुर में राजकीय हवाई पट्टी पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में, विभिन्न विभागों द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के स्टाल और प्रदर्शनी लगाए जाएंगे, जिससे जनसामान्य को योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा सके।
इस अवसर पर एक वृहद स्तरीय ऋण मेला और रोजगार मेला भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें युवाओं को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 700 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरित किया जाएगा।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस 2025 की तैयारियों की समीक्षा की और सभी विभागों को अपने विभाग की योजनाओं को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।
साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग सौंप गए दायित्वों का पूरी गंभीरता के साथ निर्वहन करें, किसी प्रकार की कोई शिथिलता न बरतें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा
23 जनवरी, 2025 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं 24 जनवरी, 2025 को उत्तर प्रदेश दिवस तथा 25 जनवरी, 2025 को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस/मतदाता जागरूकता दिवस
तथा 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भावपूर्ण ढंग से विविध कार्यक्रमों का आयोजन समस्त कार्यालय में किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।