टाण्डा अम्बेडकरनगर में एक वायरल ऑडियो ने बवाल मचा दिया है। इस ऑडियो में विद्युत विभाग के एक अधिकारी को कथित तौर पर बुनकरों और
एक धर्म विशेष के खिलाफ अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करते हुए सुना जा सकता है ¹। इस मामले में नगर पालिका परिषद टाण्डा की अध्यक्ष शबाना नाज़ ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर,
उपजिलाधिकारी टाण्डा, और अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड टाण्डा को एक पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र में अनुरोध किया है ।
कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाए। नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा है कि यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
और इसके कारण क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। उन्होंने अनुरोध किया है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए और दोषी को सजा दिलाई जाए।
भेजा गया उक्त मांग पत्र नगर पालिका टाण्डा चेयरमैन द्वारा News10plus.com पोर्टल न्यूज वेबसाइट/समाचारपत्र दहकती खबरें के जिला संवाददाता को खबर प्रकाशित करने के लिये भी भेजा गया है।