अंबेडकरनगर ! 17 अक्टूबर 2025। सपा के वरिष्ठ नेता महासचिव, व वर्तमान विधायक राम अचल राजभर के विवादित बयान ने जनपद की राजनीति में भूचाल ला दिया है।
उनके हालिया भाषण में रामायण जलाने वालों का पक्ष लेने, अयोध्या न जाने और कुंभ जैसे धार्मिक आयोजनों पर टिप्पणी करने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
बयान सामने आने के बाद हिन्दू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के बाहर बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने राम अचल राजभर के खिलाफ एफआईआर दर्ज न होने पर नारेबाजी की।
सूत्रों के अनुसार, इससे पहले अकबरपुर कोतवाली में आनंद तिवारी और हंसवर थाने में हिन्दू नेता शुभम सिंह पॉलीवाल ने विधायक के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन एफआईआर दर्ज न होने से नाराज लोगों ने कलेक्ट्रेट निकट जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- “राम अचल राजभर को सिर्फ रामायण, अयोध्या और रामचरितमानस पर ही बोलना आता है, ये सिर्फ अपने आपको पापुलर करने के लिये हिंदू धर्म पर बोलते है, मुस्लिम या अन्य धर्म पर नहीं बोलते सिर्फ हिन्दू आस्था को बार-बार निशाना बनाना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बहरहाल उक्त मामले ने अब राजनीतिक रंग पकड़ लिया है। जिले भर में इस बयान को लेकर हिन्दू संगठनों की बैठकों और विरोध प्रदर्शनों की चर्चा तेज हो गई है। हालांकि प्रशासन ने इस स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखी है।




Yo, check out yy6gamedownload! Found some fire games here, easy downloads too. Definitely worth a look if you’re tryna find new stuff to play. No cap!