रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर में एक सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना थाना अकबरपुर क्षेत्र में फायर स्टेशन अकबरपुर के पास हुई, जहां एक बुलेट और साइकिल के बीच टक्कर हुई।
दुर्घटना में बुलेट चालक राजू दुबे, जो रॉयल एनफील्ड अकबरपुर के मैनेजर हैं, और साइकिल चालक कन्हैयालाल गुप्ता घायल हो गए। दोनों को काफी चोटें आईं और उन्हें तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता थी।
यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक जय बहादुर यादव को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को अपनी सरकारी वाहन जिप्सी से जिला अस्पताल अकबरपुर पहुंचाया। इसके अलावा, उनके परिवारों को भी सूचना दी गई।




ka5sqy
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!