अम्बेडकरनगर के थाना आलापुर पुलिस टीम ने एक सराहनीय कार्य किया है। आज दिनांक 27.03.2025 को एक मूक-बधिर महिला, जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है,
अपने 4 वर्षीय बेटे के साथ थाना कोतवाली आलापुर पहुंची। वह अपना नाम-पता बताने में असमर्थ थी। पुलिस टीम ने तत्काल महिला को जलपान कराया।
और उसके साथ गाड़ी में बिठाकर उसके घर परसौली जदईपुर थाना जहांगीरगंज जनपद अंबेडकरनगर पहुंचाया। महिला की मां मेवाती देवी
और भाई दिलीप प्रियदर्शी ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया और ग्रामीणों ने भी इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।