विकास के पथ पर अग्रसर चेयरमैन शबाना नाज़, टांडा नगर क्षेत्र में होगा सर्वांगीण विकास, नगर क्षेत्र में चौतरफा होगी हरियाली और खुशहाली!
आमजनमानस पर पड़ रहे जलकर गृहकर के अधिक बोझ को कम से कम करने की कोशिश, नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़!
अम्बेडकरनगर ! नगर पालिका परिषद टाण्डा की बोर्ड बैठक आगामी 07 मई बुधवार 2025 को नगर पालिका में स्थित मदनी हॉल में अपरान्ह 02: बजे आहूत की गई है बोर्ड बैठक के लिए जारी किए गए एजेंडा में विशेष प्रस्ताव
01 नगर पालिका परिषद, टाण्डा का वार्षिक मूल बजट 2025 -26 परविचारार्थ / स्वीकृतार्थ 2 – उत्तर प्रदेश नगर पालिका (भवन या भूमि या दोनों के वार्षिक मूल्य पर कर नियमावली-2024 के सम्बन्ध में पूर्व बोर्ड बैठक दिनांक
27.01.2025 में पारित विशेष प्रस्ताव संख्या 1 के क्रम में गठित सात सदस्यीय समिति की आख्या दिनांक 11.03.2025 बोर्ड के विचारार्थ। नम्बर 3 – बोर्ड के 12 सदस्यों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र के माध्यम से
पालिका बोर्ड की बैठक दिनांक 27.01.2025 में पारित विशेष प्रस्ताव संख्या 2. 3 व 4. पर पुर्नविचार हेतु निवेदन किया गया है, बोर्ड बैठक के विचारार्थ 4 – वित्तीय वर्ष 2025 – 26 में शेष अवधि हेतु टैक्सी स्टैण्ड नीलामी की
सरकारी बोली निर्धारित किये जाने पर विचार विमर्श साधारण प्रस्ताव – 01 मासिक विवरण माह जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक सूचनार्थ। अन्य प्रस्ताव अध्यक्ष की अनुमति से। दिनांक- 26.04.2025 अध्यक्ष अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, टाण्डा।
अम्बेडकरनगर को भूमि भवन या दोनों पर कर नियमावली 2024 दिनांकित 28.06.2024 के सम्बन्ध में नगर पालिका परिषद टाण्डा के बोर्ड के प्रस्ताव संख्या 01 दिनांक 27.01.2025 के क्रम में कर निर्धारण हेतु एक सात सदस्यीय समिति का गठन कार्यालय आदेश
दिनांक 25.02.2025 द्वारा करके एक तत्यात्मक एवं सारवान आख्या आहूत की गयी थी, तत्क्रम में समिति द्वारा आख्या प्रस्तावित कर की दरों सहित दिनांक 11.03.2025 को अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत की गयी है, जो नगर पालिका बोर्ड की आगामी बैठक में
विशिष्ठ एजेण्डा हेतु बोर्ड बैठक में यथाशीघ्र आख्या दिनांक 11.03.2025 की प्रतियां सम्मानित सदस्यों में प्रसारित करके विचारार्थ बैठक एजेण्डा निर्गत करें इस बार की बोर्ड बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ ने नगर क्षेत्र की जनता के
हितों को देखते हुए जलकर गृहकर की नई नियामावली को कम से कम रखने पर चर्चा करने का प्रस्ताव रखा है साथ ही नगर क्षेत्र के विकास के लिए वित्तीय वर्ष बजट 2025 – 26 के वार्षिक बजट टैक्सी स्टैंड नीलामी
नगर पालिका में रिक्त दो पदों पर नियुक्ति करने की मांग आदि विभिन्न विषयों पर प्रकाश, विकास के पथ पर अग्रसर नगर क्षेत्र की हरियाली एवं खुशहाली के लिए इस बार नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ क्षेत्र में करवायेंगी सर्वांगीण विकास 58 करोड़ के बजट पर प्रस्ताव।




Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.