रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! के टांडा में आज सामाजिक संस्था पंख (उड़ान एक उम्मीद की) और टांडा आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क
आंख की जांच और ऑपरेशन कैंप आयोजित किया जा रहा है। यह कैंप आज दिनांक 02-01-2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक काशिफ अहमद अंसारी के जन सेवा केंद्र पर, नैपुरा, टांडा, अंबेडकर नगर में लगाया जाएगा।
इस कैंप में आयुष्मान कार्ड धारकों और 70 साल के ऊपर के बुजुर्गों को निशुल्क आंख का ऑपरेशन, निशुल्क दवा का वितरण और आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
अतः सभी से अनुरोध है कि इस कैंप में आकर निशुल्क जांच और ऑपरेशन का लाभ उठाएं।




ayxrbp
ayxrbp