रिपोर्ट – मोहम्मद राशिद सैय्यद
अम्बेडकरनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां ग्राम बलिया जगदीशपुर निवासी अजय सिंह का शव गुरुवार की प्रातः में ग्राम भरहा के पास नहरे में मिला।
पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। मृतक की पत्नी प्रतिमा सिंह ने जमीन विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई है और तीन लोगों का नाम लेते हुए हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और पुलिस को घटना का शीघ्र अनावरण करने के लिए निर्देश दिए हैं।
मृतक अजय सिंह बुधवार की शाम घर से निकला था और गुरुवार की प्रातः उसका शव मिला। मृतक की उम्र लगभग 38 वर्ष बताई गई है और उसकी पत्नी और दो बेटे हैं।
थाना कोतवाली टाण्डा प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मृतक के सर पर आगे और पीछे गहरी चोट के निशान मिले हैं। और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के सम्मेंबन्ध में सही जानकारी हो सकेगी।