रिपोर्ट – आलापुर संवाददाता
अम्बेडकरनगर : जिले राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बनकटा बुजुर्ग में सुबह दस बजे ससुराल आए युवक ने खुद को गोली मारकर हत्या कर लिया मृतक के ऊपर कई थानों में तीन दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।
मृतक का पत्नी से विवाद था। मृतक राहुल यादव पुत्र रामजनम यादव उम्र तीस वर्ष ग्राम देवारा जदीद राधे का पूरा थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ का निवासी बताया जा रहा है जिसकी शादी ग्राम बनकटा बुजुर्ग महेन्द्र यादव की पुत्री सुनीता यादव थाना राजेसुल्तानपुर के साथ लगभग पांच साल पहले हुई थी।
सुबह सुबह हुई इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दिया घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने अभिरक्षा में लेकर विच्छेदन परीक्षण के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
बताते चलूं गुरुवार कि सुबह 10 बजे पति-पत्नी के विवाद से घटित घटना के एक दिन पूर्व पत्नी अपने दो बच्चों के साथ मायके आई थी साथ में तीन वर्षीय बेटी व एक वर्षीय पुत्र को लाई थी पुलिस द्वारा बताया जा रहा है मृतक राहुल नें घर से कुछ दूरी पर खुद को अवैध असलहे से गोली मारी और आत्महत्या कर लिया
मृतक की जेब से पुलिस को 315 बोर की चार जिन्दा कारतूस, एक 315 बोर तमंचा जिसमें दगी कारतूस मौजूद थी दो मोबाइल फोन और एक पावर बैंक बरामद किया है। घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी आलापुर रामबहादुर सिंह ने पहुंचकर मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वही थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया पुलिस घटना की छानबीन कर रही है फिलहाल अभी पुलिस को कोई शिकायतपत्र नहीं मिले है । साथ ही बताया गया आगे और भी छानबीन की जायेगी ।