रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जब उन्होंने थाना अहिरौली क्षेत्र में एक मिथ्या बाइक चोरी की घटना का खुलासा किया।
पुलिस ने बताया कि अब्दुल्ला असांरी नामक व्यक्ति ने अपने बाइक शोरूम में चोरी की मिथ्या सूचना दी थी, जिसके लिए उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया था।
पुलिस जांच में पता चला कि अब्दुल्ला असांरी ने अपने कर्ज को चुकाने के लिए यह मिथ्या सूचना दी थी। पुलिस ने अब्दुल्ला असांरी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर वादी से पूछताछ की गई तो वादी द्वारा बताया गया कि उसके ऊपर काफी कर्ज था जिसके चलते उसने उक्त गाड़ियों के क्लेम का पैसा लेने के उद्देश्य से
उक्त पाँच मोटरसाइकिल को अगल-बगल की दुकानों में छिपा दिया था व अपने शोरूम का ताला रात्रि को खुला छोड़ दिया तथा अगली सुबह पुलिस को मिथ्या सूचना देकर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
जिससे उसको गाड़ियों के क्लेम का पैसा प्राप्त कर सके। पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के अनावरण की विवेचना के क्रम में फर्द बरामदगी व इकबालिया जुर्म के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में
धारा- 229, 318(4), 238, बीएनएस तरमीम करते हुए अभियुक्त अंसारी उपरोक्त गिरफ्तार किया गया।
विवरण गिरफ्तारी अब्दुल्ला असांरी पुत्र स्व0 करीमुल्ला अंसारी निवासी ग्राम अशरफपुर बरवा थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर।
विवरण बरामदगी
चार अदद 125 सीसी- बजाज प्लसर रेड-ब्लैक कलर की नई मोटर साइकिल, एक अदद 150 सीसी- बजाज प्लसर रेड-ब्लैक कलर की नई मोटर साइकिल,
तीन अदद बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल,
विवरण पंजीकृत अभियोग मुकदम अपराध संख्या 86/25 धारा 331(4),305( a ) बीएनएस, तरमीम धारा-229, 318(4), 238, बीएनएस थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर।
मुकदमा अपराध संख्या -199/20 धारा-323, 504, 506 भादवि थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर।
एन0सी0आर0-09/17 धारा-323, 504 भादवि थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम- सुनील कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष अहिरौली, उपनिरीक्षक रामखिलाड़ी थाना अहिरौली, उपनिरीक्षक सुरेश पाल थाना अहिरौली, हेड कांस्टेबल बंसीलाल वर्मा
थाना अहिरौली कांस्टेबल मुस्तफा अंसारी थाना अहिरौली, कांस्टेबल राघवेन्द्र सिंह थाना अहिरौली, कांस्टेबल नेपाल सिंह थाना अहिरौली, कांस्टेबल सोनू चहार थाना अहिरौली, महिला कांस्टेबल उज्ज्वला सिंह थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकनगर।




Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. binance signup