शुरू हुआ शारदीय नवरात्र का प्रथम दिन,पूरे जनपद में 2000 से अधिक सजेंगें दुर्गा मॉ के पंडाल”जनपदीय पुलिस की तैयारियां पूरी”पुलिस अधीक्षक।
एडिटर मोहम्मद राशिद सैय्यद की रिपोर्ट
अम्बेडकरनगर : आगामी त्यौहार दुर्गापूजा, नवरात्रि, दशहरा आदि को सकुशल शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये जनपदीय पुलिस की तैयारियों के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया जनपद
अम्बेडकरनगर में 2000 हजार से अधिक पंडाल लग रहे हैं सभी पंडालों पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है । अम्बेडकरनगर में दुर्गा पूजा कंट्रोल रूम की स्थापना 10 दिन पूर्व से ही की जा रही है। साथ ही पुलिस द्वारा कई सम्बन्ध में प्रयास किये जा रहे है। अग्नि शमन के सम्बन्ध में साथ ही सभी पंडालों पर सुरक्षा के सम्बन्ध में टीमें गठित की जा रही है।
साथ ही वहा के वालंटियर के साथ में मिलकर एक सुरक्षा समिति का गठन किया जा रहा है। साथ ही व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये फ्लैक्स भी लगाये जा रहे है। साथ ही उन्होंने कहा अगर किसी श्रद्धालु को किसी प्रकार पुलिस की आवश्यकता पड़े तो वो तत्काल पुलिस को सूचित करे।
वही दूसरी तरफ शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन आलापुर तहसील क्षेत्र के बाजारो एवं गांवो में पूजा पंडालो में मां दुर्गा की मूर्तियों की स्थापना के समय उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आलापुर तहसील मुख्यालय की ग्राम पंचायत अन्नापुर में पंचायत भवन के पास स्थित पूजा पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा की विधिवत पूजन अर्चन के साथ की जा रही स्थापना अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला मंत्री राजाबाबू गुप्ता,
अनूप सिंह “पिंटू” आदित्य सिंह “विक्की” के अलावा अध्यक्ष रवि यादव उपाध्यक्ष अवधेश यादव महामंत्री पवन मौर्य सौरभ यादव मंत्री रोहित सिंह दुर्गेश मौर्य कोषाध्यक्ष प्रवीण सिंह अश्वनी मौर्य अनुशासन प्रमुख अंशुल यादव विशेष सिंह सज्जा प्रमुख मनीष शर्मा प्रशांत सिंह शुभम मौर्य व्यवस्थापक प्रमुख राहुल अभिषेक अभिषेक यादव अखिलेश मौर्या मुख्य सलाहकार विपिन चंद्र मौर्य राजपाल सिंह अनूप सिंह प्रवेश शर्मा राजभवन सदस्य गण शिवेंद्र प्रताप सिंह
अविनाश यादव सौरभ यादव विकास प्रजापति सचिन डॉक्टर दिलीप यादव अक्षय संदीप गौड़ मयंक मिश्र सूरज मौर्य शैलेंद्र मिश्रा सोनी मौर्य शिवांश शर्मा शुभम शिवम दीपक अर्पित आदित्य विशाल प्रजापति मयंक राजन यादव राज निशांत सिंह आर्य अंश यादव अजीत मौर्य शैलेश अंशुल धर्मेंद्र कुमार आशू यादव धर्मेंद्र यादव आयुष मौर्य सत्यम गौंड तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष श्रद्धालु पूजन अर्चन में है तत्परता से लगे।
रामनगर , बौरव , आरोपुर , इंदईपुर , अछ्ती , हुसेनपुर खुर्द , नरियांव , मामपुर जहांगीरगंज , ढोलबजवा , न्योरी , चहोडा , शाहपुर , मकरही पिपरा , मसूरगंज , सरयूनगर , गढ़वल , देवरिया , पदुमपुर , राजेसुल्तानपुर , मदैनिया , सिंघलपट्टी , अलऊपुर , गोविंद साहब , अमोला , रुस्तमपुर आदि बाजारो के अलावा कई अन्य गांवो में भी स्थापित की जा रही मां दुर्गा की प्रतिमाएं ।
वही टांडा नगरक्षेत्र में दुर्गा प्रतिमाओं को स्थापित करने तैयारियां जोरों पर शुरू है नगर के सभी चिन्हित स्थानों सज रहा है माता रानी का दरबार श्री दुर्गा पूजा समितियों द्वारा सभी व्यावस्थाओ पर सतर्कता दिखाते हुये स्थानीय प्रशासन का लिया जा रहा है सहयोग दुर्गा पंडाल सहित विसर्जन स्थलो का अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण भी किया जा चुका है।