Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Single Image Auto-Play Slider
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Image 1
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Click to listen highlighted text!

परिवार को मिल रही धमकियां, अभी तक जहाँगीरगंज थानाध्यक्ष ने नहीं दर्ज किया एफआईआर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Responsive YouTube Video Slider with Autoplay
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

कॉरेस्पोंडेंस आलापुर की रिपोर्ट
जहांगीरगंज थाने में पीड़ित परिवार की फरियाद पर ध्यान नहीं, विपक्षी, से मिल रही धमकियों से परेशान पीड़ित परिवार

अम्बेडकरनगर ! आलापुर – तिलक टांडा में 15 नवंबर 2024 को हुई मारपीट के मामले में पीड़ित परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला है। पीड़ित परिवार ने थाना जहाँगीरगंज में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक विपक्षियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

जहांगीरगंज अन्तर्गत तिलक टांडा में 15/11/2024 को गांव आई बारात में सपा नेता प्रेम प्रकाश पुत्र हरमुन के उकसावे एवं कहने पर परममित्र पप्पू सफाई कर्मी पुत्र रामधनी दीप्पू पुत्र रामधनी ,संतोष कुमार पुत्र रामधनी हरगिंद पुत्र फिरतू, रामचंद्र पुत्र फेरई,अजय पुत्र श्रीराम के द्वारा किया गया मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

विपक्षी गोलबंद होकर पीड़ित परिवार शनि कुमार पुत्र बुधई, भांजे रुपांशु,और बहन से हाथापाई कर  लाठी डंडों से लहुलुहान कर दिया था।आपको बतादे कि  विपक्षी द्वारा पीड़ित परिवार को  जान से मारने की मिल रही है।

धमकिया  प्रार्थी पीड़ित ने थाना जहाँगीरगंज पुलिस को दी लिखीत शिकायत पत्र अभी तक विपक्षी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं किया गया पुलिस के द्वारा विपक्षी पर। इसकी सूचना परिजनों ने डायल 112 पर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत करवाया।

घायल शनि कुमार को सीएचसी जहांगीरगंज लाया गया।हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया जहां पीड़ित का इलाज हुआ। हालत में सुधार होने पर पीड़ित थाने तहरीर दी,

उक्त मामले की जानकारी पीड़ित थाने जाकर लेना चाहा जहां पर थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने डांटकर भगा दिया। उच्च प्राशासनिक अधिकरियों  की धज्जियां उड़ रही हैं।थाना जहाँगीरगंज पुलिस प्रशासन पूरी तरह बना हुआ मूक दर्शक बनी हुई है।

जिले के उच्च अधिकारी की बातें सुनकर नजर अंदाज क्षेत्रिय थाना जहाँगीरगंज थाना प्रभारी अजय प्रताप यादव 4 नम्बर हल्का दरोगा प्रमोद कुमार खरवार व दरोगा राधेश्याम यादव एंव क्षेत्रिय सिपाही मनमानी व लापरवाही बरत रहे हैं।

परेशान पीड़ित परिवार पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।अपनों पर रहम पप्पू सफाई कर्मचारी सपा नेता प्रेम प्रकाश, गैरों पर सितम का नजारा देखने को मिल रहा है उक्त थाना जहांगीरगंज क्षेत्र के अंतर्गत गाँव तिलक टांडा देखने को मिल रहा है।

विपक्षी द्वारा पीड़ित परिवार को जान से मारने की मिल रही है धमकिया, पीड़ित ने थाना जहाँगीरगंज में दी लिखित शिकायत पत्र, अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही । सूचना मिलने के बाद थाना जहाँगीरगंज पुलिस प्रशासन लगातार हिला हवाली कर रही है ।

सूत्रों बताते हैं,, कि जनपद अंबेडकरनगर के डीएम अविनाश सिंह एंव एस पी महोदय, अम्बेडकर नगर आलापुर क्षेत्राधिकारी राम बहादुर सिंह अम्बेडकर नगर के साफ छवि को धूमिल करने में  लगे हुए हैं।

22 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पीड़ित परिवार का मुकदमा नहीं दर्ज हो सका। वही जिस व्यक्ति ने बारात में जमकर मारपीट व तांडव किया प्रशासन ने उसके खिलाफ मुकदमा नहीं पंजीकृत किया, पीड़ित परिवार के खिलाफ ही मुकदमा कर दिया।

प्रशासन भी कोई बड़ी घटना के इंतजार में है। पीड़ित ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है,अभी तक विपक्षियों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो सका।

विपक्षियों के हौसले बुलंद हैं, प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है पीड़ित परिवार दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है।

लगातार पीड़ित परिवार को धमकियां मिल रही है,मिली धमकियों की जानकारी पीड़ित परिवार ने थानाध्यक्ष फोन कर इसकी जानकारी भी दी है।

पीड़ित परिवार काफी डरा-सहमा हुआ है जहांगीरगंज थाने की यह आम बात हो चुकी है पीड़ित अपनी फरियाद लेकर थाने जाता है तो थानाध्यक्ष पीड़ित परिवार के ऊपर मुकदमा दर्ज कर देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!