दीवालों व जमीनो के सहारे झूलती बिजली की कटी-फटी केबलें”किसी बड़ी दुर्घटना को” दे रही है दावत सम्बंधित विभाग के जिम्मेदारान मौन
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! केंद्र सरकार की रिवैंप योजना में बिजली का नया स्ट्रक्चर खड़ा किया जाएगा। जिले के गांव या शहरी क्षेत्र जहां पर लाइन के तार खराब या पुराने हो चुके हैं, वहां पर एबी केबलिंग का कार्य किया जा रहा है साथ ही आवश्यकता अनुसार पोल व नये ट्रांसफार्मर तथा सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।
वही विद्युत वितरण खण्ड टाण्डा द्वारा नगरक्षेत्र के मुख्य मार्गो पर विद्युत पोल व जर्जर तार बदलने का कार्य तेज़ी के साथ किया जा रहा है। और नगर के सभी इलाकों में तार व पोल बदला भी जा रहा है उक्त कार्य विद्युत विभाग द्वारा ठेके पर कराया जा रहा है।
जो तेज़ी के साथ किया भी जा रहा है विद्युत विभाग द्वारा करवाये जा रहे इस कार्य को विभाग की सराहनीय पहल कहा जा सकता है। वाकई आने वाले समय में आमजनमानस को इसका फायदा भी मिलेगा बार बार बिजली खराब नही होगी साथ ही घटना तथा दुर्घटनाए नही घटित होगी ।
बताते चलूं आने वाले समय में विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के लिये नई तरह की सुविधाए उपलब्ध कराने का प्रबंधन किया जा रहा है हालांकि जिसको लेकर
नगरक्षेत्र में तरह तरह की चर्चाए भी हो रही है। बहरहाल कुछ भी हो बतादे चलूं विद्युत विभाग द्वारा अधिक तरह उक्त कार्य सिर्फ मुख्य मार्गो पर ही होता दिखाई दे रहा है। जबकि नगर क्षेत्र में बसी विभिन्न नई बस्तियों में जिस तरह से तार लटका रहे हैं।
जिससे हर समय खतरे की घंटी बजती हुई दिखाई पड़ रही है जहा विभाग के अधिकारियों का बिल्कुल ध्यान नही है। जबकि हर पल घतरे की घंटी बज रही है। वहा पर ना तो
विद्युत को चेत है ना ही वहा पर पोल व केबल पहुंचाने के लिये सोचा जा रहा है क्या विद्युत विभाग किसी बड़ी अनहोनी का इंतेज़ार कर रहा है।
जब कोई बड़ी घटना घट जायेगी तब गहरी नींद में सो रहें विभाग के जिम्मेदारान जागेंगें। बताते चलें नेपुरा रोड निकट जलनिगम के पास स्थित नई बसी आबादी अलिमुद्दीनपुर में मुख्य मार्ग से लेकर सौ. से डेढ़ सौ. मीटर तक की लम्बी दर्जनों कटी पीटी केबले नालो के किनारे सटी दीवालों पर व घरों के छुल्लो तथा जमीनों पर
झूलती बिजली की केबले हर वख्त मौत को दावत दे रहे है। वहा पर विद्युत विभाग तनिक भी सचेत नहीं है और ना ही विद्युत विभाग की केबलों तथा खंम्भो को पहुंचाने के बार में विभाग के जिम्मेदारानों को ध्यान नहीं है ऐसी दशा में जब कोई बड़ी घटना या दुर्घटना घट जायेगी तब गहरी नींद से जागेंगे।
विद्युत विभाग के जिम्मेदारान अधिकारी यह अपने आप में एक बड़ा प्रश्न है। जो जनहित में सोचनीय विषय है इस समस्या पर विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है। नही तो कभी भी किसी समय बड़ी
घटना दुर्घटना या घट सकती है। उससे पहले बिजली विभाग के जिम्मेदारान अधिकारियों को संज्ञान लेने की आवश्यकता है जिससे किसी प्रकार की घटना या दुर्घटना को रोका जा सकता है और कोई बड़ी हानि से बचा जा सकता है।