रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
🔥 अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अग्नि सचेतक अभियान के तहत टांडा नगरक्षेत्र के सिकंदराबाद स्थित पुलिस फायर स्टेशन पर ग्रामीण युवाओं को अग्निशमन संबंधी विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) जे.पी. सिंह के निर्देश और फायर स्टेशन प्रभारी घनश्याम यादव के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं को आग लगने की परिस्थितियों में तुरंत प्रतिक्रिया करने, आग पर काबू पाने के तरीके, फायर सिलेंडर और फायर ब्रिगेड वाहनों के सही संचालन की विधि सिखाई गई। प्रशिक्षकों ने विस्तार से बताया कि आग किन-किन रूपों में फैल सकती है और किस प्रकार ड्राई पाउडर सिलेंडर का प्रयोग कर बिजली के करंट जैसी जोखिमों से बचा जा सकता है।
लगभग तीन दर्जन युवाओं ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में कुछ प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गया। फायर स्टेशन प्रभारी घनश्याम यादव ने जानकारी दी कि अग्नि सचेतक अभियान 18 अगस्त से 24 अगस्त तक लगातार चलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रशिक्षित कर आगजनी जैसी घटनाओं में उनकी भूमिका को मजबूत बनाना है,
ताकि आपदा के समय आग पर काबू पाया जा सके और बड़े हादसों को टाला जा सके। इस अवसर पर फायरमैन प्रयागदीन, राहुल गौण, बृजेश यादव, सुमित चौहान सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अग्नि सचेतक युवाओं में अखिलेश यादव, राम आशीष, अभिषेक यादव, अंबेश यादव, राकेश यादव, अमरजीत वर्मा, पुनीत कुमार, वीर बहादुर, अरविंद कुमार, विजय राज,
दिनेश कुमार, जितेंद्र कुमार, शेष नारायण प्रजापति, राजकुमार, संतोष कुमार, अजय राज, मनीष कुमार, राजेश कुमार, राम गोपाल, हिमांशु, गुलशन कुमार, मान चंद,
सब्रजीत, ज्ञानचंद, इंद्रजीत सहित कई अन्य अभ्यर्थी मौजूद रहे। प्रशिक्षण प्राप्त कर जुके तीन युवाओं को मिला प्रशिक्षण प्रशस्तिपत्र जिनमें शामिल है राजेश कुमार, मनीष कुमार, अरविंद कुमार।
मुख्य बातें
उत्तर प्रदेश सरकार का अग्नि सचेतक अभियान युवाओं के लिए रोजगार और जागरूकता दोनों का अवसर। आग लगने पर शुरुआती पलों में नियंत्रण पाने की कला सिखाई गई। प्रशस्तिपत्र देकर प्रतिभागियों का सम्मान।



