Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Single Image Auto-Play Slider
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Image 1
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Click to listen highlighted text!

दबंगों ने घर में घुसकर तीन युवक व दो महिलाओं को पीट पीट कर किया घायल, लोढ़ी अस्पताल में भर्ती चल रहा है इलाज।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Responsive YouTube Video Slider with Autoplay
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

तारा शुक्ला की सोनभद्र से रिपोर्ट
सोनभद्र : थाना करमा जनपद सोनभद्र निवासी ग्राम रमपथरा अरविंद उर्फ बिंदु पाण्डेय अपने सगे भाइयों के साथ लगभग डेढ़ बजे अपने घर की साफ सफाई में लगा हुआ था उसी समय अजय उपाध्याय पुत्र ज्योतिष नाथ उपाध्याय निवासी

ग्राम तीनताली थाना राबर्ट्सगंज व हरिओम मौर्य पुत्र नखड़ू निवासी ग्राम ठटवां मझिगाई थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली अपने कुछ सहयोगियों के साथ वैगनआर कार रजिस्ट्रेशन नम्बर (UP65DE) (7915) से पहुंचा और मारपीट करने लगा अकस्मात आक्रमण से पान्डेय परिवार अनभिज्ञ होने के

कारण  उपाध्याय पहले से सतर्क एवं सावधान होकर हथियार से लैस होकर आये और आते ही मारपीट शुरू कर दिया मारपीट में घायल अरविन्द उर्फ बिन्दु, रविशंकर एवं संतोष पाण्डेय पुत्रगण राम अवध पांडेय, नितिन पुत्र रविशंकर, लक्ष्मी पत्नी बिन्दु तथा वन्दना पत्नी रविशंकर पता उपरोक्त बुरी तरह से घायल हो गये सूचना पर पहुंची पुलिस

ने आवश्यक कार्रवाई करते हुये घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया। हालांकि मारपीट में अजय उपाध्याय को भी हल्की फुल्की चोटे आई थी किन्तु उसने चालाकी से अपने आप को जिला अस्पताल लोढ़ी सोनभद्र में फर्जी

तरीके से भरती करवा कर हंसते हुये अस्पताल के बेड पर मोबाइल चलाते हुये नजर आया दिनांक 01-102 – 024 को दोपहर लगभग 12 बजे के बाद उसे शक हुआ तो उसने अपने आपको बीचयू वाराणसी रेफर करवा करवा लिया और वहा भी हंसी खुशी आराम फरमा रहा है। वही ईधर पांडेय

और उसके परिवार के सदस्य जिला अस्पताल लोढ़ी सोनभद्र में भरती होकर अपना ईलाज करवा रहे हैं। जबकि रविशंकर का सर फटने के साथ हाथ में भी फ्रैक्चर होना बताया गया है। हालांकि पुलिस विवेचना में मौका-ए-वारदात का सुबूत जुटाने में लगी है। वही पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से थाने में एफआईआर दर्ज कर चुकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!