अम्बेडकरनगर ! आज दिनांक 21.05.2025 को जनपद थाना बसखारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम भिटोरा के पास नहर में पुलिस को एक शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई।
थाना बसखारी क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है।
क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस आसपास के गांव में पता लगाने में जुटी है और शव की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि शव की शिनाख्त होते ही आगे वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त करने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही शव की शिनाख्त कर लेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।




Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.