अम्बेडकरनगर में पुलिस ने दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय जहां हम आपको बता दें जिन पर एक महिला के साथ दुराचार और ब्लैकमेलिंग का आरोप है। पीड़िता ने आरोप लगाया है!
कि मनु कन्नौजिया उर्फ काजू और सतीश कन्नौजिया ने उसके साथ दुराचार किया और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा अपराधों के रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे है!
अभियान के अनुक्रम मे व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी टाण्डा के पर्वेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी मय हमराह वरिष्ठ उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल अवध नारायण यादव,
कांस्टेबल आशीष शुक्ला व महिला कांस्टेबल जागृति पाण्डेय द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या -61/25 धारा-71(1)/64(2)m,351(3) BNS मे वांछित चल रहे अभियुक्त मनु कन्नौजिया उर्फ काजू पुत्र राम अवध कन्नौजिया निवासी मोहल्ला अलीबाग हयातगंज थाना कोतवाली टाण्डा
मोहल्ला नेहरूनगर बिछावट थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 30 वर्ष को दिनांक 03.03.25 समय 23.55 बजे थिरूआपुल के पास शिवमंदिर के पीछे थाना कोतवाली टाण्डा क्षेत्र अंतर्गत गिरफ्तार किया गया
तथा इसी मुकदमे मे वांछित चल रहे अभियुक्त सतीश कन्नौजिया पुत्र स्व: सुन्दर कन्नौजिया निवासी मोहल्ला छज्जापुर दक्षिण थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 35 वर्ष को दिनांक 04.03.25 को समय-12.42 बजे
टाण्डा रोडवेज बस स्टैण्ट से गिरफतार किया गया। जिसमे आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां हम आपको बता दें बीते लगभग छ माह पहले विश्वकर्मा पूजा के दिन पीड़िता/वादिनी मुकदमा रात में लगभग 10 बजे
बिजली खराब होने के कारण मन्नू के घर तार देखने गयी तो वहां मन्नू अपने दोस्त सतीश कन्नौजिया पुत्र स्व: सुन्दर कन्नौजिया निवासी मुहल्ला छज्जापुर दक्षिण, थाना कोतवाली-टाण्डा, जनपद- अम्बेडकर नगर के साथ बैठकर दारू पी रहा था।
प्रार्थिनी को देखते ही दोनों ने प्रार्थिनी को जबरदस्ती घर में खींच लिया और दरवाजा बन्द करके प्रार्थिनी के साथ पहले मन्नू फिर सतीश ने दुराचार किया तथा उन दोनों ने प्रार्थिनी के साथ गलत काम करते हुए वीडियों भी बना लिया था।
और वही वीडियो दिखाकर प्रार्थिनी को ब्लैकमेल करते रहे और कहा कि यदि तुमने किसी से कुछ कहा तो तुम्हारा यह वीडियो वायरल कर देंगे। इसी धमकी के बिना पर दोनों आयेदिन प्रार्थिनी के साथ तब से लेकर अब तक लगातार दुराचार करते रहे।
दिनांक- 28.02.2025 होने पर डाक्टर को दिखाया तो पता चला कि प्रार्थिनी पांच माह के पेट से है। प्रार्थिनी ने जब उक्त दोनों विपक्षी से कहा तो उन्होंने जान से मारने की व वीडियो वायरल करने की धमकी दिया। पुलिस ने बताया है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।