रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर में अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने एनबीडब्लू वाद संख्या 3298/12 और अपराध संख्या 150/88 के तहत मनीराम पुत्र स्व० सतगुर लाल को गिरफ्तार किया है, जो कि ग्राम फूलपुर थाना को० टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर का निवासी है।
गिरफ्तारी की कार्रवाई उपनिरीक्षक जय प्रकाश यादव, और हमराह हेड कांस्टेबल ध्रुवराज यादव, द्वारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में की गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक केशव कुमार मिश्रा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) और क्षेत्राधिकारी टाण्डा के मार्गदर्शन में की गई है।
गिरफ्तार किए गए मनीराम पर धारा 419/420/468/467/471 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया है।
टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में गिरफ्तारी में शामिल रहे उपनिरीक्षक जय प्रकाश यादव, मय हमराह हेड कांस्टेबल ध्रुवराज यादव, थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर!