तक्षशिला अकादमी को,देशभक्ति गीत में प्रथम स्थान
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर : भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में तक्षशिला अकादमी द्वारा जनपद स्तर पर प्रथम कब बुलबुल उत्सव का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या वर्षा नागवानी की संयोजन तथा कब मास्टर बादल विश्वकर्मा के संचालन में किया गया जिसमें विद्यालय की कब बुलुबुल
टीम के साथ- साथ जिंगल बेल स्कूल, अयोध्या, यश विद्या मंदिर, अयोध्या के कब बुलबुल ने प्रतिभाग किया जिसमें मार्च पास्ट, कब बुलबुल ग्रीटिंग, रोल प्ले, क्विज प्रतियोगिता एवम् देशभक्ति गीत जैसे विषयों पर बड़ी ही गहनता के साथ मंडल अयोध्या के स्वतंत्र प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों का जांच किया गया।
जिसमें कब संवर्ग में मार्च पास्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तक्षशिला अकादमी को, कब ग्रीटिंग में प्रथम स्थान तक्षशिला अकादमी को,देश भक्ति गीत में प्रथम स्थान तक्षशिला अकादमी को, रोल प्ले में प्रथम स्थान तक्षशिला अकादमी को तथा क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तक्षशिला अकादमी एवम् जिंगल बेल्स स्कूल को प्राप्त हुआ।
वहीं बुलबुल संवर्ग में मार्च पास्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तक्षशिला अकादमी को,बुलबुल ग्रीटिंग में प्रथम स्थान तक्षशिला अकादमी को, देशभक्ति गीत में प्रथम स्थान तक्षशिला अकादमी को,रोल प्ले में प्रथम स्थान तक्षशिला अकादमी को तथा क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तक्षशिला अकादमी प्राप्त करते हुए विभिन्न विषयों में अव्वल रहें।
तथा ओवर ऑल चैंपियन का खिताब कब संवर्ग में तक्षशिला अकादमी तथा बुलबुल संवर्ग में तक्षशिला अकादमी ने जीता। इसके समापन समारोह एवम् पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन प्रतियोगिता के पश्चात किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद अंबेडकर नगर आदरणीय श्री भोलेंद्र प्रताप सिंह तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला मुख्यायुक्त श्रीमती डॉक्टर तारा वर्मा तथा इस कार्यक्रम में
कार्यक्रम पर्यवेक्षक के रूप में सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड मंडल अयोध्या श्रीमती प्रज्ञा सिंह रहीं जिनके द्वारा नन्हे मुन्ने कब बुलबुल का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस उत्सव में निर्णायक के रूप में गौरव सिंह, जिला संगठन आयुक्त स्काउट सुल्तानपुर, डॉक्टर प्रियंका तिवारी, जिला संगठन आयुक्त गाइड , सत्यवती देवी जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, मोहम्मद आरिफ खान
जिला आईटी कोऑर्डिनेटर ,बलिराम राजभर जिला संगठन आयुक्त स्काउट , रहें उत्सव का संचालन विद्यालय के कब मास्टर बादल विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से को- ऑर्डिनेटर प्रतिमा सिंह, फ्लॉक लीडर सृष्टि साहू, दीपक कुमार मिश्रा, अश्विनी विश्वकर्मा, कोनल गुप्ता, हर्षित गुप्ता, नैंसी अग्रहरि, संगीता शुक्ला चंद्रप्रभा सिंह स्मृति मेहरोत्रा , शालिनी शर्मा ,पिंकी उपाध्याय, प्रीति पांडे दीपिका सिंह , ज्योति त्रिपाठी संध्या चौरसिया आदि का विशेष योगदान रहा ।