अम्बेडकरनगर पुलिस ने थाना को टाण्डा का वार्षिक निरीक्षण किया!
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद अम्बेडकरनगर पुलिस ने थाना को टाण्डा का वार्षिक निरीक्षण किया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री विशाल पाण्डेय ने प्रमुख रजिस्टरों का निरीक्षण किया! और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान, उन्होंने मालखाना रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर आदि का अवलोकन किया और खामियों में सुधार करने के लिए कहा…
