टांडा में चेहलुम ताजिया जुलूस, मोहर्रम की अज़ादारी और 79वें स्वतंत्रता दिवस का संगम
रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद अम्बेडकरनगर ! टांडा, 15 अगस्त 2025 – मोहर्रम के पवित्र अवसर पर कर्बला में शहीद हुए 72 जांबाज़ों के चेहलुम पर टांडा में पारंपरिक ताजिया जुलूस का आयोजन किया गया। यह जुलूस राजा मोहम्मद रज़ा कोठी से मुतवल्ली राजा सैय्यद काज़िम रज़ा नजमी के नेतृत्व में निकला। 79वें स्वतंत्रता दिवस के…
