
विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैय्यद मखदूम अशरफ की दरगाह पर गंदगी और बदबू की समस्याओं से जूझ रहे है, श्रद्धालु इंतेज़ामियां कमेटी मौन!
अम्बेडकरनगर ! अशरफपुर किछौछा में स्थित विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैय्यद मखदूम अशरफ की दरगाह पर श्रद्धालुओं को गंदगी और बदबू की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दरगाह के रूहानी परिसर में फैली भारी गंदगी से भयंकर बदबू फैल सकती है जिसकी वजह से भयंकर बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ सकता है। हालांकि…