
नगर पालिका परिषद टांडा में अधिशाषी अधिकारी की अनुपस्थिति से कार्य बाधित?
नगर पालिका परिषद टांडा में कार्य बाधित होने से परेशानी” जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र की समस्या से जूझ रहे नगरवासी? अम्बेडकरनगर ! अयोध्या मंडल की ए श्रेणी की सुप्रसिद्ध नगर पालिका परिषद टांडा में तैनात अधिशाषी अधिकारी के लम्बी छुट्टी पर चले जाने से नगर वासियों का पालिका सम्बंधित आवश्यक कार्य बांधित पड़ा हुआ…