

रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर! में तक्षशिला अकादमी स्कूल में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्पिक मैके – SPIC MACAYकार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पद्मश्री गीता मलिक ने ओडिसी नृत्य की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित दर्शकों को अभिभूत कर दिया।
गीता मलिक के साथ प्रतिष्ठित वादक हरी नारायणदास, प्रशांत महाराज,आज़ाद साक़िल और संगीता मुत्रे ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में अद्भुत संगति जोड़ी।
अपने संबोधन में गीता मलिक जी ने ओडिसी नृत्य की विविध मुद्राओं, अभिव्यक्तियों और इसकी प्राचीन विरासत पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को बताया कि भारतीय शास्त्रीय नृत्य न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि भावों और विचारों के संप्रेषण की सशक्त कला भी है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक तिवारी और प्रबंधक रितेश पांडे ने गीता मलिक और उनके दल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन छात्रों को हमारी जड़ों से जोड़ते हैं और उनमें कला एवं संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना जागृत करते हैं।
कार्यक्रम की सफलता और गरिमा ने इसे विद्यालय के सांस्कृतिक इतिहास में एक अविस्मरणीय क्षण बना दिया।