Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

ओटीएस अभियान में बिजली विभाग का सख़्त एक्शन, घर छोड़ चुके बकायेदारों की तलाश तेज, डोर-टू-डोर पहुंची बिजली विभाग टीम!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद।अम्बेडकर नगर। विद्युत वितरण खण्ड टांडा अधिशाषी अभियंता मोहित कुमार के निर्देशन में एवं एसडीओ टांडा के निर्देश पर

बिजली बकाया वसूली तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ओटीएस, वन टाइम सेटलमेंट योजना को सफल बनाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में अवर अभियंता (जेई) के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने मीरानपुरा, सिकंद्राबाद, नेपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में डोर-टू-डोर संपर्क कर बिजली बकाया उपभोक्ताओं से ओटीएस योजना का लाभ उठाने की अपील की। टीम ने उपभोक्ताओं को योजना की शर्तों व छूट की जानकारी भी दी।

अधिशाषी अभियंता मोहित कुमार के निर्देशन में उन उपभोक्ताओं की विशेष पहचान की जा रही है, जो अपना मकान छोड़कर या बेचकर अन्य स्थानों पर शिफ्ट हो चुके हैं, लेकिन उनके नाम पर आज भी भारी मात्रा में बिजली बिल बकाया है। ऐसे उपभोक्ताओं की तलाश के लिए विद्युत वितरण खण्ड टांडा द्वारा अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।

बिजली विभाग की टीम ने क्षेत्र में भ्रमण कर कई ऐसे उपभोक्ताओं के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाईं, जिन्हें विभागीय अधिकारियों को सौंप दिया गया है। शेष बकायेदारों की खोज लगातार जारी है।इस संबंध में बिजली विभाग टीम के सीनियर लाइनमैन सैय्यद वकार मेहदी ने News10plus के एडिटर से बातचीत में बताया कि यह अभियान अधिशाषी अभियंता मोहित कुमार के निर्देशन में चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता टांडा नगरक्षेत्र से पलायन कर चुके हैं, लेकिन उनके ऊपर लंबे समय से बिजली बिल बकाया है, उनकी पहचान कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बिजली बकाए दारो के बिल न जमा करने पर उनके कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं।

उक्त अभियान में प्रमुख रूप से सीनियर लाइनमैन टीजी-2 प्रदीप कुमार, मोहम्मद रिज़वान, पवन कुमार, गुलशन, मुंदरी, विनय कुमार, मोहम्मद तारिक सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे! 

वहीं दूसरी तरफ बिजली स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के घर/पर डोर टू डोर टीम पहुंच कर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य कर रही है, हालांकि स्मार्ट मीटर को लेकर नगरक्षेत्र में चर्चा है,

कि यह मीटर बहुत ही स्पीड से चल रहा है और अधिक बिल भी आ रही है जिसको लेकर चर्चा का विषय बना है, बहरहाल जो कुछ भी हो स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान प्रगति पर है।

One thought on “ओटीएस अभियान में बिजली विभाग का सख़्त एक्शन, घर छोड़ चुके बकायेदारों की तलाश तेज, डोर-टू-डोर पहुंची बिजली विभाग टीम!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!