रिपोर्ट News10plus एडिटर
अम्बेडकरनगर | यातायात पुलिस अम्बेडकरनगर दिनांक 08 सितम्बर 2025! पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के निर्देशन में जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु दिनांक 01 अप्रैल 2025 से विशेष सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
08. सितंबर 2025 को की गई कार्रवाई, कुल 105 वाहनों का चालान, 21 वाहनों से ₹10,500 शमन शुल्क वसूला गया, 01 वाहन सीज किया गया, 01 सितम्बर 2025 से अब तक की कार्रवाई, 537 वाहनों का चालान,
46 वाहनों से ₹23,500 शमन शुल्क जमा 17 वाहन सीज, नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई, कुल 180 चालकों की जांच, 09 चालक पॉजिटिव पाए गए, इन पर ₹90,000 का जुर्माना लगाया गया,
नो हेलमेट – नो फ्यूल” अभियान, 01 सितम्बर से अब तक 74 चालान बिना हेलमेट वालों के विरुद्ध किए गए, यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सुरक्षा नियमों का पालन करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएँ और हेलमेट का उपयोग अवश्य करें।



