रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – टाण्डा अम्बेडकर नगर ! सहित जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

विशेष अभियान की निर्धारित तिथियाँ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में चार विशेष अभियान दिवस निर्धारित किए गए हैं, 17 जनवरी 2026 (शनिवार) 18 जनवरी 2026 (रविवार) 31 जनवरी 2026 (शनिवार) 01 फरवरी 2026 (रविवार)
मतदाता सूची का पठन एवं सत्यापन विशेष अभियान के अंतर्गत 17 जनवरी 2026 (शनिवार) को प्रातः 10:30 बजे से सायं 4:30 बजे तक जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित सभी मतदेय स्थलों/मतदान केन्द्रों पर संबंधित बी०एल०ओ० बूथ लेवल
ऑफिसर द्वारा आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची का पठन (पढ़कर सुनाना) जाना है समस्त मतदाताओं से अपील है की अपने अपने बूथों पर पहुंचकर मतदाता सूची में अपना नाम, पता, आयु आदि विवरण देख सकते हैं
किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर फार्म-8 बी०एल०ओ० से प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उसी समय भरकर बी०एल०ओ० को जमा कर सकते हैं,
नए मतदाताओं के लिए सुनहरा अवसर 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे युवा नागरिक— जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है अथवा जो किसी कारणवश अब तक मतदाता नहीं बन पाए हैं।
वे अपने नजदीकी मतदेय स्थल पर जाकर बी०एल०ओ० से फार्म-6 (घोषणा-पत्र सहित) प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ भरकर बी०एल०ओ० के पास जमा कर सकते हैं इस प्रक्रिया को मतदाता आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए डिजिटल माध्यमों से भी आवेदन कर सकते हैं — ECINET मोबाइल ऐप Voter Helpline App वेबसाइट:
इन माध्यमों से फार्म-6, फार्म-7 एवं फार्म-8 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिससे टोल फ्री सहायता जनसामान्य की सुविधा हेतु जनपद में टोल फ्री नंबर 1950 सक्रिय है।
मतदाता सूची से संबंधित किसी भी जानकारी या शिकायत हेतु इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। जनसामान्य एवं जनप्रतिनिधियों से अपील
जनसामान्य से विनम्र अनुरोध है कि 18 जनवरी 2026 को बी०एल०ओ० द्वारा मतदाता सूची पठन के समय अपने संबंधित मतदेय स्थल पर अवश्य उपस्थित हों तथा आवश्यकता अनुसार फार्म भरकर बी०एल०ओ० को उपलब्ध कराएं
साथ ही – समस्त पार्षदों, ग्राम प्रधानों / वार्ड सदस्यों, एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील की जाती है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करें निर्धारित तिथियों पर उन्हें मतदेय स्थलों तक पहुँचने के लिए प्रेरित करें तथा स्वयं भी संबंधित मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान करें।



