Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Single Image Auto-Play Slider
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Image 1
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Click to listen highlighted text!

पूर्व सीएम”धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव”श्रद्धेय नेता जी की द्वितीय पुण्यतिथि”पर समाजवादियों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Responsive YouTube Video Slider with Autoplay
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

NEWS10PLUS पर आलापुर करसपोंडेंट रिपोर्ट
अम्बेडकरनगर ! जनपद की तहसील आलापुर क्षेत्र में किसानों,मजदूरों,दलितों,शोषितों,वंचितों और नौजवानों की आवाज थे धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव नेता जी समाजवाद के पुरोधा नेता जी के विचार और कार्य हम सभी के लिए अनुकरणीय है।

उक्त बातें विधान सभा क्षेत्र आलापुर के सपा कार्यालय रामनगर पर समाजवादी पार्टी के तत्त्वाधान में समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय नेता जी मुलायम सिंह यादव के द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर सभा को सम्बोधित करते हुए आलापुर विधायक त्रिभुवनदत्त ने कही।

 श्रृद्धांजलि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलापुर समाजवादी पार्टी के विधायक त्रिभुवन दत्त रहें। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि डॉ०राम मनोहर लोहिया की विरासत को कोई संभालने का कार्य किया है तो उस नेता का नाम मुलायम सिंह यादव है।

डॉ०राम मनोहर लोहिया ने बाबा साहब डॉ०भीम राव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चल कर समाज में सामाजिक परिवर्तन एवं समता मूलक समाज की लड़ाई लड़ने का कार्य किया। जिस समाज से सब कुछ छिन गया था ऐसे समाज के लोगों को इस देश का हुक्मरान बनाना चाहता थे।
इस लड़ाई को सौ कदम किसी ने आगे बढ़ाया तो उस नेता का नाम मुलायम सिंह यादव था। समाज में दलितों,पिछड़ों,मजलूमों और अकलियत समाज के लोगों के लिए अगर संघर्ष की पहचान के नाम से किसी संघर्षशील नेता का नाम आता है तो उस नेता का नाम मुलायम सिंह यादव है।
मुलायम सिंह यादव पिछड़ों के नेता के साथ-साथ हर समाज के नेता माने जाते थे,दबे कुचले लोगों के ऊपर हो रहें अत्याचार के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ने का काम करते थे। उन्होंने कहा कि मेरे पिछड़े समाज के लोगों पिछड़े समाज में कोई नेता पहले था तो चौधरी चरण सिंह थे,उसके बाद कोई नेता आता है तो वह मुलायम सिंह यादव थे।
साथ ही उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुये कहा पूरे प्रदेश में गाजीपुर से लेकर गाजियाबाद तक हा हा कर मचा हुआ है। लूट, हत्या, चोरी, छिनैती, बलात्कार चरम सीमा पर है कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। एक विशेष जाति के लोगों के ऊपर जुल्म ज्यादती हो रही है। सभी साथियों से अपील करता हूं कि आने वाले समय में प्रदेश से भाजपा की सरकार हटाकर अखिलेश यादव को इस प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करना होगा ।
तभी नेता जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव ने किया संचालन जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद ने किया।कार्यक्रम को ब्लॉक प्रमुख विकास यादव,सदस्य जिला पंचायत अजीत यादव,सपा नेता रामप्रकाश यादव, –
गंगा प्रसाद यादव,रामजीत निषाद,रामअचल यादव एडवोकेट,लालमणि गोंड, आदि ने संबोधित किया।इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राजबहादुर यादव,ब्लॉक अध्यक्ष विनोद निषाद,पूर्व सदस्य जिला पंचायत जगदीश कन्नौजिया,सपा नेता अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पाण्डेय,सुरेंद्र वर्मा,नायबे आलम,राजेंद्र प्रसाद दाढ़ी सहित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!