Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

टांडा में एसआईआर अभियान तेज़, बूथ स्तर के बीएलओ डोर-टू-डोर संपर्क कर फार्म संकलन, प्रशासन की सक्रिय निगरानी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद  – सैय्यद
अम्बेडकरनगर । विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण SIR 2025 एवं 2003 अभियान के तहत टांडा नगर क्षेत्र में मतदाता सूची सुधार कार्य तेज़ गति से जारी है।इस अभियान में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए घर-घर पहुंचकर गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संकलन कर रहे हैं।टांडा के बूथ नंबर 76 कौमी इंटर कॉलेज के बीएलओ

मास्टर जमाल अख्तर लगातार मतदाताओं से संपर्क कर फॉर्म भरवा रहे हैं। इसके साथ ही बूथ नंबर 82 (आर्य कन्या इंटर कॉलेज) बीएलओ मास्टर राम सिंगार बूथ नंबर 85 आर्य कन्या इंटर कॉलेज बीएलओ मास्टर अहमद नवाज़ अशरफ़,
बूथ नंबर 79 (आर्य कन्या इंटर कॉलेज) बीएलओ मास्टर आसिफ अख्तर, बूथ नंबर 83 (आर्य कन्या) बीएलओ मोहम्मद यूनूस, बूथ नंबर 80 – वही आर्य कन्या बूथ नम्बर 86 मास्टर राशिद कमर अंसारी जिन

मतदाताओं ने एसआईआर फार्म भरकर नही दिया है उनके घरों पर कई कई बार जा रहे। और फार्म प्राप्त कर रहे उन्होंने कहा हमारा कार्य लगभग लगभग पूरा हो जुका है।(आर्य कन्या इंटर कॉलेज) बीएलओ रजनीश कुमार लगातार अपने क्षेत्रों में डोर-टू-डोर संपर्क अभियान चला रहे हैं।

 “कोई मतदाता छूटने न पाए” बीएलओ की प्रतिबद्धता
बीएलओज़ ने बताया कि वे यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि एक भी मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। अधिकांश बीएलओ ना सिर्फ घर जाकर फॉर्म भरवा रहे हैं, बल्कि कॉल रिसीव कर समस्याओं का तत्काल समाधान भी कर रहे हैं।

 बूथ स्तर पर टीमवर्क, ताज टाकीज़ बना वर्किंग सेंटर
29 तारीख को मोहल्ला कस्बा ताजटाकीज़ पर कई बीएलओ एक साथ बैठे देखे गए, जहाँ वे मतदाताओं को फॉर्म भरने में सहायता करते और दस्तावेज़ों की पुष्टि करते नज़र आए।

इस दौरान वार्ड के सभासद शकील भी मौजूद रहे और मतदाताओं की समस्याओं का निस्तारण करवाने में सक्रिय रहे। वहीं शाहिद भाई – राशन वाले भी सहयोग करते दिखाई दिए।

सामाजिक संगठनों का भी योगदान
साथ ही मोहल्ला नेपुरा निवासी संस्था पंख: उड़ान एक उम्मीद के उपाध्यक्ष काशिफ अहमद अंसारी ने भी अभियान में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। उन्होंने न सिर्फ अपने क्षेत्र बल्कि आसपास के कई घरों के मतदाताओं के फॉर्म भरकर समय से पहले जमा करवा दिए।प्रशासन की निगरानी लगातार जारी
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देशन में एसआईआर अभियान की सघन मॉनिटरिंग की जा रही है। टांडा तहसील क्षेत्र में उपजिलाधिकारी डॉ. शशि शेखर स्वयं

फील्ड में उतरकर निरीक्षण करते हुए बीएलओ, सुपरवाइजर और लेखपालों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। इसी क्रम में सुपरवाइज़र अवधेश कुमार भी अपने दायित्वों को निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाते दिखाई दिए।

निष्कर्ष
टांडा नगर क्षेत्र में चल रहा एसआईआर अभियान अब तेजी पकड़ चुका है और बीएलओ तथा प्रशासनिक टीम की सक्रियता से उम्मीद है कि निर्धारित समय से पहले ही मतदाता सूची अद्यतन कार्य पूरा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!