स्कलू वाहन” व यात्री बसें समस्त प्रपत्र वैध होने के पश्चात ही संचालन करे” शासन स्तर एंव परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा जारी शख्त निर्देश
रिपोर्ट – एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर : उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में फिटनेस,परमिट,बीमा समाप्त स्कूली वाहनों एवं यात्री बसों के वाहन स्वामियों को सहायक सम्भागीय
परिवहन अधिकारी कार्यालय स्तर से पंजीकृत डॉक द्वारा नोटिस प्रेषित करते हुए सूचित किया जा चुका है। स्कलू वाहनों एवं यात्री बसों के समस्त प्रपत्र वैध होने के पश्चात ही वाहनों के संचालन करने हेतु शासन स्तर से एंव परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा शख्त निर्देश जारी किए गये है।
जिसके सम्बंध में यात्री बसों के विरूद्व 15/09/2024 से 30/09/2024 तक UPSRTC के ए0आर0एम0 एवं यातायात पुलिस के सहयोग से अभियान चलाया जा रहा है। स्कूल बसों की चेकिंग हेतु 24/09/2024 से 30/09/2024 तक विशेष चेकिंग अभियान परिवहन विभाग द्वारा चलाया जा रहा है।
उक्त सन्दर्भ में स्कूल वाहनों से सम्बंधित प्रबंधकों प्रधानाचार्य तथा यात्री बसों के स्वामियों से एक बार पुनः अपील की जाती है वे अपने वाहनों प्रपत्र वैध कराने हेतु तत्काल ऑनलाइन फीस जमा करते हुए रसीद प्रस्तुत करें अन्यथा की दशा में शख्त व विधिक कार्यवाही के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होगें।
शर्मीला सहायक सहयोगी परिवहन अधिकारी अंबेडकरनगर, कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अम्बेडकरनगर, पत्रांक 677 / प्रेस विज्ञप्ति / 2024 दिनांक: 24 सितंबर 2024