रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की समीक्षा की, जिनमें विद्युत विभाग,
जल जीवन मिशन, पर्यटन विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि शामिल हैं। उन्होंने पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी सहित अन्य योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन अधिकारियों की रैंकिंग खराब है, उनका स्पष्टीकरण लिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को पोर्टल पर नियमित फीडिंग कराने के निर्देश दिए
और कहा कि सभी अधिकारी पोर्टल पर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा स्वयं करें। इसके अलावा, जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को रोस्टर के अनुसार शत
प्रतिशत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों के स्तर से रैंकिंग खराब होगी, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।