रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर। बुनकर नगरी टाण्डा के प्रसिद्ध मुस्लिम निस्वा इंटर कॉलेज में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष हाजी जमाल अख्तर, प्रबंधक हाजी सुहैल अहमद,
सेक्रेटरी शमीम हयात, मास्टर मुन्तज़िम, प्राइमरी प्रधानाचार्य विद्यावती देवी, प्रधानाचार्य फरजाना खातून, मोहम्मद दानियल, रबीउल्लअव्वल, मोहम्मद आसिफ, सहित समस्त विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया और तदुपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रोग्राम के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बताते चलें कि टाण्डा नगरक्षेत्र के इस प्रसिद्ध विद्यालय में
कक्षा एक से 12 तक के लगभग 500 छात्र-छात्राएं गणतंत्र दिवस के अवसर पर मौजूद रहे। पूरा विद्यालय परिसर बच्चों से भरा रहा, जहां सभी छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया और काफी हर्षो-उल्लास के साथ धूमधाम से 76वां गणतंत्र दिवस मनाया।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहा समस्त विद्यालय स्टाफ सादिया इफ्फत,आशारानी गुप्ता,मीरा देवी, महरुन्निसा मोहम्मद फैज़ान मेराज अहमद और स्कूल के सभी टीचर्स मौजूद रहे।