भीटी पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई से बड़ा खुलासा, दो हत्यारे गिरफ्तार – पुलिस अधीक्षक ने ₹25,000 इनाम की घोषणा की
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! बुधवार 22 अक्टूबर 2025 थाना भीटी पुलिस और स्वाट टीम ने पांच दिन पहले घटित रामरती देवी हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। टीम ने हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया।
घटना का पृष्ठभूमि
दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को थाना भीटी क्षेत्र के ग्राम मदारभारी मजरा खमपुर निवासी 65 वर्षीय रामरती देवी पत्नी स्वर्गीय रामजीवन निषाद अपने खेत में धान काटने गई थीं,
लेकिन शाम तक घर नहीं लौटीं। परिजनों ने थाना भीटी में गुमशुदगी की सूचना दी और हत्या की आशंका जताई। अगले दिन 18 अक्टूबर को मृतका के भांजे रामजीत पुत्र रामखेलावन निवासी महमूदपुर चपरा थाना महरुआ द्वारा नामजद तहरीर दी गई, जिसमें गांव के ही दो व्यक्तियों
बृजलाल पुत्र रामदयाल
रामदयाल पुत्र गोबरी पर हत्या का संदेह जताया गया। मामला मुकदमा अपराध संख्या 251/25 धारा 87 बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया था।
जांच व खुलासा
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की, तो उन्होंने जमीन हड़पने की नियत से हत्या करने की बात कबूल कर ली।अभियुक्तों ने बताया कि 17 अक्टूबर की शाम, जब रामरती खेत में धान काट रही थीं,
तभी उनकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को प्लास्टिक की बोरी में बंद कर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के नीचे (थाना जयसिंहपुर, जनपद सुल्तानपुर) झाड़ियों में फेंक दिया ताकि साक्ष्य मिटाया जा सके।
इनाम व टीम का सम्मान
इस जघन्य हत्या का सफल अनावरण करने पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिजित आर. शंकर ने पुलिस टीम को ₹25,000 का इनाम देने की घोषणा की।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
बृजलाल पुत्र रामदयाल, निवासी ग्राम खमपुर मदारभारी, थाना भीटी मुकदमा अपराध संख्या 85/2018 धारा 323/504/506 भादवि मुकदमा अपराध संख्या 251/25 धारा 140(1)/103(1)/238/3(5) बीएनएस
रामदयाल पुत्र गोबरी, निवासी ग्राम खमपुर मदारभारी, थाना भीटी , मुकदमा अपराध संख्या 251/25 धारा 140(1)/103(1)/238/3(5) बीएनएस
गिरफ्तारी करने वाली टीम –थाना भीटी पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक जयमूरत, हेड कांस्टेबल महमूद अहमद, हेड कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह, महिला हेड कांस्टेबल मीरा सिंह कांस्टेबल नवनीत कुमार,
स्वाट टीम, अम्बेडकरनगर
निरिक्षक संजय कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक प्रभाकान्त तिवारी, हेड कांस्टेबल पुनीत, हेड कांस्टेबल प्रभात कुमार, कांस्टेबल विपिन सिंह राठौर, कांस्टेबल विजेन्द्र, कांस्टेबल शिवम, कांस्टेबल कुलदीप।“मौसी की जमीन पर लालच भारी” – भांजे ने की हत्या।



