Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com

हंसवर थाना क्षेत्र में कुछ मनबढ़ अपराधिक गतिविधियों में लिप्त? पुलिस की कार्यशैली पर सवाल? एसपी से न्याय की गुहार!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

अम्बेडकरनगर ! के थाना हंसवर क्षेत्र में कुछ व्यक्ति ऐसे हैं जो हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। क्राइम, धोखाधड़ी सहित तमाम मामलों में उनके खिलाफ हंसवर थाना सहित

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन वे निडरता से अपना कार्य कर रहे हैं और लगातार अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं।

बीते लगभग तीन माह पूर्व प्रेम प्रसंग के मामले में विवाह के बहाने घर बुलाकर जबरन एक महिला के छ माह के गर्भ का गर्भपात करा दिया गया था। इसमें भी

अब्दुर्रहमान के साथी सऊद उर्फ लारा का नाम होने की ग्रामीणों में खासी चर्चा है? लेकिन ना ही अब्दुर्रहमान को पुलिस ने जेल भेजा और ना ही सऊद उर्फ लारा से उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ की गई?
बहरहाल ये पुलिसिया तंत्र है जिसको चाहती है पाताल से ढूंढ निकालती है, और जिसको नहीं चाहती है उसको सामने दिखने के बाद भी कुछ नहीं करती?

सऊद उर्फ लारा तो पहले से ही कहता फिरता है कि वह हंसवर पुलिस को अपनी जेब में रखता है? उक्त बातें मैं स्वयं नहीं लिख रहा हूं, बल्कि इस बात का ग्रामीणों में चर्चा का विषय है?

जहां एक मामला 04 वर्ष पूर्व का प्रकाश में आया है,जिसमें भी यही दो मनबढ़ों का नाम प्रकाश में आ रहा है? सऊद अहमद उर्फ लारा और अब्दुर्रहमान ने फुरकान पुत्र मुख्तार अहमद, ग्राम बिड़हर निवासी से

06 बिस्वां जमीन खरीदा था जिसमें बकाया 03 लाख रुपया आज तक इन मनबढ़ों ने नही दिया? पीड़ित का आरोप है वह जब अपना रूपया मांगने जाता है तो वे लोग उसे डरा धमकाकर कर भाग जाने के लिए कहते है।

आरोप है कि बीते माह 29.06.2025 को पीड़ित जब अपना बकाया तीन लाख रुपया मांगने गया तो विपक्षीगणों ने फिर से उसे धमकी देते हुए मां बहन, बेटी की भद्दी-भद्दी गालियां दी और कहा कि दुबारा बकाया रुपये मांगने आया तो हम सब मिलकर तुम्हें जान से मार देंगे?

पीड़ित ने एसपी दरबार पहुंचकर शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है और विपक्षी सऊद अहमद उर्फ लारा, अब्दुर्रहमान व मोहम्मद अफजल उर्फ हाथी के खिलाफ

शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही बकाया तीन लाख रूपया विपक्षीगणों से दिलाए जाने की मांग की है। हालांकि पीड़ित का कहना है उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नही किया है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!