जनसुनवाई में गूंजा जनता का दर्द, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बना सबसे बड़ी चुनौती का विषय।
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद अम्बेडकर नगर। नगर पालिका परिषद टांडा की अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ ने आज मंगलवार 20 जनवरी 2026 को अपने निर्धारित समय पर जनसुनवाई आयोजित की। इस दौरान नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याओं को अध्यक्ष के समक्ष रखा।

इस विषय पर सभासद दशरथ मांझी एवं अधिवक्ता शाहिद ने कहा कि जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र की प्रक्रिया को अत्यधिक जटिल बना दिया गया है।

इसके अलावा 40 से 60 वर्ष तक के लोगों के जन्म प्रमाणपत्र आवेदनों को गंभीरता से न लिए जाने का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्काल उपजिलाधिकारी (न्यायिक) / प्रभारी अधिशाषी अधिकारी से फोन पर वार्ता कर जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र की समस्या से अवगत कराया।

नगर पालिका अध्यक्ष ने जनसुनवाई में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से समस्याओं के निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए।
आज की जनसुनवाई में एक दर्जन से अधिक नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं, जिन्हें अध्यक्ष ने गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर समाधान का भरोसा दिलाया।
गौरतलब है कि नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ शुरू से ही नगरवासियों की समस्याओं को प्राथमिकता देती आ रही हैं।
इसी का परिणाम रहा कि बीते दो दिन पूर्व नगर के जुड़वां कस्बा कहे जाने मुबारकपुर क्षेत्र में वर्षों से खराब पड़ी सड़क, टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनके कार्यकाल में समय सीमा के भीतर सीसी सड़क निर्माण से बनकर तैयार हो गई।
इससे प्रभावित होकर मुबारकपुर के क्षेत्रवासियों ने मुबारकपुर सभासद के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया और उनके कार्यों की खुलकर सराहना की।
बहरहाल नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ की आज की इस जनसुनवाई में नागरिको कि समस्या नाली, खड़ंजा सड़क, टैक्स से लेकर जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र पर जनसुनवाई में उठीं नगरवासियों की प्रमुख समस्या जिस पर उन्होंने गंभीरता से मंथन किया और शीघ्र ही समाधान का आश्वासन दिया।



