13 नवंबर को निकलेगी भव्य “राष्ट्रीय एकता पदयात्रा” – भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश
रिपोर्ट News10plus एडिटर
अम्बेडकरनगर (टांडा) देश के प्रथम गृहमंत्री, लौह पुरुष एवं भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी संगठन के निर्देशानुसार टांडा विधानसभा में तैयारियां पूरे जोशोखरोश से चल रही हैं।
इसी कड़ी में भाजपा नगर कार्यालय टांडा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी 13 नवंबर को होने वाली राष्ट्रीय एकता पदयात्रा को भव्य एवं सफल बनाने हेतु रणनीति और कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता कार्यक्रम के संयोजक रमेश चंद्र गुप्ता ने की, जबकि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं प्रभारी रहीं पूर्व विधायक अनीता कमल और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा तथा बसखारी के ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र मोहन सिंह उर्फ संजय सिंह उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों को उनके दायित्वों की जानकारी दी गई और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने-अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं व नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।
राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का कार्यक्रम
कार्यक्रम संयोजक के अनुसार, राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का शुभारंभ 13 नवंबर, दिन गुरुवार, प्रातः 8 बजे होगा।
सभी प्रतिभागी चित्तौरा चौराहा स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थल पर सफेद परिधान में एकत्रित होंगे।
वहीं से प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा, जो चित्तौरा → स्टेट बैंक → चौक टांडा → अलीगंज → हंस चौराहा → एस.आर.डी. एकेडमी, आसोपूर तक निकाली जाएगी। कार्यक्रम का समापन पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों की भारी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से तेजस्वी जायसवाल, स्वदेश गौतम, सूर्यकांत, आशीष सोनी, अशोक विश्वकर्मा, रिशु सोनी, आशीष यादव, दशरथ मांझी, आनंद सिंह मास्टर, सुरेंद्र कुमार प्रजापति, डॉ. डी.के. सिन्हा, बादल विश्वकर्मा समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।




Just hopped onto 888pcom. They have live casino, which is pretty cool. Worth checking out if you like that immersive experience. Here is the link: 888pcom
Sic bo, baby! Classic game, always a thrill. Sicbogames.com seems to have it dialed in. If you are a sic bo enjoyer be sure to visit: sic bo.