अंबेडकरनगर में स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम की तैयारी!
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वामित्व कार्ड (घरौनी) वितरण कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 27 दिसंबर 2024 को अपराह्न 12:30 बजे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वामित्व कार्ड (घरौनी) के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एवं स्वामित्व कार्ड (घरौनी) का वितरण कार्यक्रम जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में किए जाने के साथ ही जनपद के 866 ग्राम पंचायतों सहित जनपद के समस्त विकास खंडों एवं तहसीलों में किया जाएगा।