सीओ सिटी ने किया खुलासा, बसखारी थाना क्षेत्र का मामला
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! 24 अगस्त 2025। जनपद अंबेडकरनगर के थाना बसखारी क्षेत्र से आज सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले का खुलासा
सीओ सिटी अकबरपुर नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान दयाराम निषाद निवासी ग्राम कोतूपुर केवटहियां, थाना बसखारी के रूप में हुई है। उक्त व्यक्ति ने झाड़-फूंक के बहाने एक महिला के साथ अश्लील हरकत की। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।
एफआईआर दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के अपराधों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएंगी।



