अम्बेडकरनगर ! में एक विवादित मामला सामने आया है, जहां सम्मनपुर पुलिस ने एक पिकअप चालक अशफाकुल्लाह जो पिकअप चला कर अपने परिवार का भ्रमण पोषण करता है। परिजनों का आरोप है।
की उनका बेटा पिकअप वाहन से भाड़ा उठाता है जिसके वाहन में सिर्फ गोबर मिला था क्योंकि की उसने एक व्यक्ति के द्वारा खरीदी गई गाय उसके घर तीन सौ० रुपये के भाड़े पर पहुंचाया था।
जिससे उसके वाहन में गाय का गोबर पाया गया है उसी के आधार पर थाना सम्मनपुर पुलिस ने उस वाहन चालक को गोवध के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस का दावा है।
कि पिकअप चालक अशफाकुल्लाह के पास से एक चाकू, एक चापड़ के साथ लंबी रस्सी मिली है, जो गोवध के आरोप को पुख्ता करता हैं। लेकिन अशफाकुल्लाह के परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि
पुलिस ने उसे गलत तरीके से फंसाया है। उनका दावा है कि अशफाकुल्लाह पिकअप चलाकर अपना परिवार चलाता है। और उसने एक पालतू गाय तीन सौ रुपए के भाड़े पर जिस व्यक्ति ने गाय खरीदी थी उसके घर पहुंचा दिया था।
और वापस घर आ गया था लेकिन सम्मनपुर पुलिस का दावा है कि मोहिउद्दीनपुर से जगन्नाथ पुर मार्ग पर पिकअप संख्या यूपी 45 टी 6341 को मुखबिर की सूचना पर रोका गया तो उसमें एक चाकू, एक चापड़ व लंबी रस्सी मिली है।
जिसे सीज़ करते हए आरोपी युवक अशफाकउल्लाह पुत्र बाबुल्लाह निवासी खेतापुर कोतवाली टांडा को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 37/25 पर 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत
मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। हालांकि इस मामले में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या पुलिस ने अशफाकुल्लाह को गलत तरीके से फंसाया है या फिर इसमें सच्चाई है। इस मामले की जांच की मांग की जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।




Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.