आगामी त्योहार को लेकर पुलिस ने शांति और सुरक्षा के लिए किया पैदल गस्त, आमजन को किया आश्वस्त
News10plus.com – एडिटर रिपोर्ट…
अम्बेडकरनगर ! आगामी त्योहार धनतेरस दीपावली छटपूजा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी
ने पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल गस्त किया और संदिग्ध व्यक्तियों एवं आने जाने वाले वाहनों पर
पुलिस की नजर रही साथ ही आमजन से संवाद भी स्थापित किया गया और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की गई ।
बतादे टाण्डा कोतवाली पुलिस लगातार अपने क्षेत्रों नज़र बनाये हुये और नगरक्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल गस्त कर
रही है साथ ही आमजनों को सुरक्षा का विश्वास भी दिला रही है । बातते चलें पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
कि अपने- अपने क्षेत्रों बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त करते हुये स्थानीय लोगों, युवाओं और दुकानदारों से मुलाकात कर संवाद स्थापित करने के लिये निर्देश दिया गया है ।
इसी क्रम में टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी लगातार पुलिस बल के साथ अपने थाने क्षेत्र पदमार्च कर आमजनमानस से संवाद स्थापित कर रहे है।
साथ ही आपस में प्रेम और सौहार्द बनाए रखने की अपील कर कर रहे है। और अफवाहों पर ध्यान न देने के लिये आमजनो से कहा जा रहा है।