रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर। जनपद के थाना कोतवाली टांडा क्षेत्र में एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। दिनांक 30 अगस्त 2025 को
पंजीकृत मुकदमा संख्या 280/25, धारा 87 बीएनएस से संबंधित प्रकरण में पीड़िता काजल पुत्री मिश्री लाल को अभियुक्त रवि वर्मा द्वारा कथित रूप से बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाया जा रहा था।
रास्ते में आगरा एक्सप्रेसवे पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। गंभीर रूप से घायल काजल को रवि व उनके माता-पिता द्वारा पहले आगरा फिर लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को 40 दिन के बाद काजल ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार ने बताया कि –“घटना की गहन जांच की जा रही है, साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले से काजल के पिता मिश्री लाल के द्वारा रवि पर काजल को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराते हुए काजल के पिता द्वारा आरोप लगया गया था। बहरहाल जो कुछ भी हो पुलिस अब मृत्यु से संबंधित धाराओं में बढ़ोत्तरी कर सकती है।
जहां हम एक बार फिर से बता दें प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक से दिल्ली जाते समय आगर एक्सप्रेस-वे पर चलते समय बाइक के पिछले पहिए में काजल का दुपट्टा फंस जाने से बाइक अनियंत्रित हो गई थी, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी रवि वर्मा व उसके माता-पिता द्वारा तत्परता दिखाते हुए दोनों को पहले आगरा फिर लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान पीड़िता काजल ने 11 अक्टूबर को दम तोड़ दिया।
फिलहाल काजल कि मृत्यु के बाद उसके शव को उसके पैतृक आवास पर लाया गया, जहां परिजनों और ग्रामीणों की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।



