Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com

पुलिस को मिली बड़ी सफलता जनपदीय और गैरजनपदीय तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article
Responsive Picture Carousel
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

फर्जी तरीके से वाहन खरीद कर बेचने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था ट्रक का केबिन और 30 अददत ट्रक का टायर पुलिस ने धरदबोचा

रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे

अभियान के क्रम में थाना महरूआ पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29.07.2025 को देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित व श्रावण मास काँवड यात्रा रूट शान्ति व्यवस्था क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर महरूआ पुलिस टीम द्वाराबहदग्राम कटरिया बडागांव से तीन व्यक्ति 1. अनिरुद्ध सिंह उर्फ टिंकल सिंह पुत्र माधव प्रसाद सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम- करपिया थाना- मुसाफिरखाना जनपद- अमेठी 2. सत्य प्रकाश जयसवाल पुत्र राम लगन उम्र करीब 28 वर्ष निवासी पिलाई थाना- महरुआ जनपद- अम्बेडकरनगर3.संजय कुमार मिश्रा पुत्र उदय राज मिश्रा उम्र करीब 35 वर्ष निवासी – पिताम्बरपुर कलां थाना कोतवाली देहात जनपद- सुल्तानपुर को फर्जी तरीके से वाहन खरीद कर लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से बेचने हेतु ले जा रहे एक अदद ट्रक का केबिन व 30 अदद ट्रक के टायर व एक अदद ट्रक का एयर लेने वाला पार्ट (एयर क्लीनर) व घटना मे प्रयुक्त एक अदद ट्रक नम्बर UP44BT0704 के साथ समय करीब 02.15 बजे गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना स्थानीय पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से

पुलिस टीम ने एक अदद ट्रक का केबिन, 30 अदद ट्रक के टायर, एक अदद ट्रक का एयर लेने वाला पार्ट एयर क्लीनर और घटना में प्रयुक्त एक अदद ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर UP44 BT 0704 बरामद किया गया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम सत्य प्रकाश जयसवाल, अनिरुद्ध सिंह उर्फ टिंकल सिंह और संजय कुमार मिश्रा के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम ने अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की गई

अभियुक्तों को गिरफ्तारी में शामिल रहे थानाध्यक्ष यादवेन्द्र सोनकर, उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल बाबर अली, हेड कांस्टेबल धीरज कुमार, कांस्टेबल सन्तोष यादव और कांस्टेबल रोहित कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!