पुलिस के आरक्षी आशीष कुमार ने जीते मेडल” उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन!
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन अम्बेडकरनगर में नियुक्त आरक्षी आशीष कुमार को उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता में
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी। आशीष कुमार ने 50वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक जुडो कलस्टर (जुडो, वुशु, ताइक्वाँडो, कराटे एवं पेंचक सिलाट) पुरुष खेल प्रतियोगिता 2025 में लखनऊ जोन की टीम की ओर से प्रतिभाग किया और दो मेडल जीते।
आशीष कुमार ने शोलो इवेंट में लखनऊ जोन की टीम की ओर से प्रतिभाग किया और द्वितीय स्थान हेतु सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इसके अलावा, 65 – 70 kg इवेंट में लखनऊ जोन की टीम की ओर से प्रतिभाग किया और तृतीय स्थान हेतु कांस्य पदक प्राप्त किया।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने आशीष कुमार को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि आशीष कुमार इसी प्रकार आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अम्बेडकरनगर पुलिस का नाम रोशन करते रहेंगे।



