अम्बेडकरनगर ! 03 सितम्बर 2025। अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के अभियान के तहत थाना अहिरौली पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए
कुख्यात मोबाइल लुटेरा गैंग के दो शातिर अपराधियो को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लूट की दो मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई।
पकड़े गए अभियुक्त
आंशिक सिंह, पुत्र दान बहादुर सिंह, निवासी ग्राम धनेपुर थाना महरुआ, जनपद अम्बेडकरनगर, उम्र लगभग 19 वर्ष। बीरु, पुत्र रामकरन चौहान, निवासी चौक शहजादपुर थाना कोतवाली अकबरपुर, जनपद अम्बेडकरनगर, उम्र लगभग 20 वर्ष।
घटना का खुलासा
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम भगोला की ओर से आ रहे दोनों आरोपियों को सुबह लगभग 03:25 बजे दबोच लिया। पूछताछ में आंशिक सिंह ने बताया
कि उसकी एक गैंग है जिसमें शिवम धुरिया, गोविन्द, कट्टर उर्फ अवधेश और अभिषेक भी शामिल हैं। इस गैंग ने – 29 अगस्त 2025 को टिकुलीगंज पुल के पास दो लोगों से मोबाइल व नकदी लूटी।
हरीपुर (अशरफपुर बरवां) क्षेत्र में एक युवक को लूटने की नियत से मारपीट की। 26 अगस्त 2025 को कुड़वा चितौना (कोतवाली अकबरपुर में एक व्यक्ति से मोबाइल छीना। बरामद मोबाइल फोन को आरोपी बीरु अपने परिचित मोबाइल दुकानों पर बेचता था।
बरामदगी का विवरण
आंशिक सिंह से : एक अदद मोबाइल रेडमी मॉडल-14C (IMEI-869444078066206) एक बिना नम्बर प्लेट की सीज बाइक हीरो स्प्लेंडर (काला रंग) बीरु से : एक अदद मोबाइल रेडमी नोट 11 प्रो (IMEI-860041053829852)।
आपराधिक इतिहास – आंशिक सिंह पर पूर्व में 5 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, मारपीट और अन्य धाराएँ शामिल। बीरु पर भी पूर्व में 2 मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी, थाना अहिरौली उपनिरीक्षक प्रभाकान्त तिवारी, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस, उपनिरीक्षक कमला प्रसाद, थाना अहिरौली, अन्य स्वाट व थाना अहिरौली पुलिस कर्मी
पुलिस की सख्ती से अपराधियों में हड़कंप
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान से लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। मोबाइल लुटेरा गैंग की गिरफ्तारी से क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।



