रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद – अम्बेडकरनगर। जनपद की तहसील टांडा में बीते सोमवार, 22 दिसम्बर 2025 को आगामी पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के प्रकाशन हेतु बैठक की गई जिसका आज
मंगलवार 23 दिसंबर को प्रकाशन भी कर दिया गया उक्त बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी डॉ. शशिशेखर एवं तहसीलदार निखलेश कुमार के संयुक्त में टांडा तहसील सभागार में सम्पन्न हुई,
जिसमें ग्राम पंचायत बसखारी, टांडा सहित तहसील क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत चुनाव मतदाता सूची प्रकाशन के सम्बन्ध में रहा जिसमें बताया गया कि – 23 दिसम्बर 2025 को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया। जिसका 24 दिसंबर से निरीक्षण किया जाना है।
बतादे – बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया। दोनों अधिकारियों ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि वे निष्पक्षता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ कार्य करते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाएं।



