रिपोर्ट -एडिटर-मोहम्मद राशिद-सैय्यद अम्बेडकरनगर : जनपद में जमीयतुल उलमा जिला कमेटी का दो वर्षुवा चुनॉव हुआ संपन्न” हंसवर क्षेत्र के भूलेपुर में स्थित मदरसा अनवारूल उलूम में उत्तर प्रदेश कमेटी जमीयतुल उलेमा ने जिला कमेटी में किया पुनर्र विस्तार” कमेटी ने जिलाध्यक्ष सहित कई पदों पर पदाधिकारियों को किया गया मनोनीत”
मौलाना एहतेशामुलहक़ हुये नये जिलाध्यक्ष
बतादे मदरसा अनवारूल उलूम में उत्तर प्रदेश जमीयतुल उलमा कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अशहद रशीदी की जिला कमेटी के विस्तार पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सर्वसम्मति से हाथ उठाकर कमेटी का विस्तार किया गया साथ ही डाइस पर आकर कमेटी के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष सहित समस्त निर्विरोध निर्वाचित पादाधिकारियों का नाम के साथ एलान किया ।
मौलाना फसीहुज्जमा चुने गये नये जर्नल सिक्रेटरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार हर दो वर्ष पूरा होने पर कमेटी के मुख्य पदाधिकारियों में रद्दोबदल किया जाता है। दो वर्ष पूरा होने पर जमीयतुल उलमा जिला कमेटी में मौलाना एहतेशामुलहक़ को अम्बेडकरनगर की जिला कमेटी में जिला अध्यक्ष के पद निर्विरोध चुना गया” मौलाना फसीहुज्जमा को जर्नल सिक्रेटरी मनोनीत किया गया”
मौलाना अबुल बारी” मौलाना अदील अहमद कासमी” मौलाना मुफ़्ती अफ़ज़ाल अहमद को सर्वसम्मति से निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया” साथ ही समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मास्टर मोहम्मद आमिर सिद्दीकी को जमीयतुल उलमा अम्बेडकरनगर जिला कमेटी में उपसचिव के पद पर सर्वसम्मति चयनित किया गया है”
जमीयतुल उलमा जिला कमेटी के विस्तार कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रहे जमीयतुल उलमा के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अशहद रशीदी” मौलाना मोहम्मद अनवर” महफूज़ुल हसन, मौलाना मोहम्मद रेहान, मास्टर इज़हार, हाजी शमशुद्दीन रगड़गंज, अब्दुल अजीज़ मास्टर अशफाक, मास्टर इज़हार, मौलाना अतीक अहमद,
मौलाना मंजूर अहमद, मुन्ना, मक़सूद अहमद, मदरसा कंज़ुल-उलूम प्रबंधक तुफैल अख्तर, मो.मक्की, मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल रहे। साथ ही कार्यक्रम में सम्भ्रांत नागरिकों ने भी जमीयतुल उलमा के जिला कमेटी में पादाधिकारियों के विस्तार कार्यक्रम में शामिल रहे।
उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश जमीयतुल उलमा कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अशहद रशीदी ने कहा जमीयतुल उलमा कमेटी हर दो वर्ष पर सभी जिलों में कमेटी के जिलाध्यक्ष सहित मुख्य पदाधिकारियों का चुनाव किया जाता है।
हर दो वर्ष पर चुनाव होने से लगातार कोई भी एक इंसान हमेशा अपने पद पर आसीन ना रह सके” कमेटी के विस्तार होने पर एक दूसरे को मौका मिल सके” इसलिए हर दो वर्ष बाद कमेटी में चुनाव करवाया जाता है”दो वर्ष के बाद हुआ चुनाव सकुशल संपन्न हो गया”
चुनॉव संपन्न होने के उपरांत मुल्क में अमन” चैन” शांति” की दुवॉए मांगी गयी। वही जमीयतुल उलमा जिला कमेटी का चुनाव सम्पन्न होने के बाद से लगातार जिलाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को बधाईयां मिलने का सिलसिला जारी है ।